लॉकडाउन के दौरान गौतमबुद्ध नगर के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में फंसे 1184 छात्रों को रविवार रात 51 रोडवेज बसों से उनके घर भेजा गया। हर छात्र को खाने का पैकेट व पानी की बोतल दी गई। छात्रों को भेजने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई। घर पर जाकर छात्रों को 14 दिन का क्वारंटाइन रहना होगा।
देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों छात्र यहां फंस गए थे। छात्रों ने अधिकारियों से उनके गृह जनपद भेजने की गुहार लगाई। सरकार ने इसको गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन जिले में फंसे दूसरे जिलों के छात्र -छात्राओं से फार्म भरवाया। फार्म आने के बाद 1184 छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की। रविवार को फंसे 1184 छात्र-छात्राओं को उनके घर भेज दिया है।