नोएडा: सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी, मामूरा और सेक्टर-48 सील

कोरोना संक्रमित मरीज अब नए-नए इलाकों में सामने आ रहे हैं, जिसके बाद सील इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी, मामूरा और सेक्टर-48 को सील कर वहां पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। अब यहां पर बेरिकेटिंग कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाल ली है।